मंद बुद्धि बालकJagriti PathJagriti Path

JUST NOW

Jagritipath जागृतिपथ News,Education,Business,Cricket,Politics,Health,Sports,Science,Tech,WildLife,Art,living,India,World,NewsAnalysis

Wednesday, February 12, 2020

मंद बुद्धि बालक


Mentally Retarded Children
Mentally Retarded Children



मंद बुद्धि बालक विशेषता, कारण,शिक्षा,

(Mentally Retarded Children) 

मंद बुद्धि बालकों से तात्पर्य ऐसे बालकों से है, जिनमें सामान्य से कम मानसिक योग्यता होती है। मंद बुद्धि बालका में विभिन्न मानसिक शक्तियों की न्यूनता पाई जाती है। 1913 तक मंद बुद्धि एवं पिछड़े बालकों में कोई भेद नही किया जाता था लेकिन 1913 में इंग्लैण्ड में Mental Deficiency Act बना कर इस अंतर को पैदा किया गया।

AAMD (American Association on Mental Deficiency) मंद बुद्धि बालकों के लिए कार्यरत है।

मंद बुद्धि बालकों की विशेषताएं :

1. सीखी गई बात को नवीन परिस्थिति में प्रयुक्त करने में
असमर्थ 2. आत्म-विश्वास की न्यूनता 3. बुद्धि लब्धि 80-89 4. दूसरों की चिंता नही केवल स्वंय की चिंता 5. कार्य व कारण में गरीब धारणाएं 6. सामाजिक एवं संवेगात्मक असमायोजन।

मंद बुद्धि बालकों के लिए शिक्षा : 

1. शिक्षा का उद्देश्य : मंद बुद्धि बालकों की शिक्षा उन्हें
दैनिक जीवन में आने वाली व्यक्तिगत, सामाजिक तथा आर्थिक आवश्यकताओं की पूर्ति करने के लिए उन्हें
तैयार करना है। 2. स्वयं देखभाल का प्रशिक्षण : मंद बुद्धि बालकों को स्वयं की देखभाल का प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए। 3. सामाजिक प्रशिक्षण : मंद बुद्धि बालकों को उचित सामाजिक व्यवहार करने के लिए सामाजिक प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए।4. आर्थिक प्रशिक्षण: मंद बुद्धि बालकों को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने व अपनी आजीविका कमाने के0लिए आर्थिक प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए। 5. विशिष्ट कक्षायें : मंद बुद्धि बालक अपनी कम मानसिक0योग्यता के कारण सामान्य कक्षाओं से लाभ उठाने में असमर्थ होते हैं, अतः उनके लिए विशिष्ट कक्षायें आयोजित की जायें।

No comments:

Post a Comment


Post Top Ad